पीएम मोदी आज ममता के गढ़ सिंदूर में भरेंगे चुनावी हुंकार, बंगाल को देंगे कई बड़ी सौगात, 3 नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी आज ममता के गढ़ सिंदूर में भरेंगे चुनावी हुंकार, बंगाल को देंगे कई बड़ी सौगात, 3 नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं...आज दोपहर करीब 3 बजे पीएम मोदी हुगली जिले के ऐतिहासिक सिंगूर पहुंचेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दृष्टिकोण से भी इसे 'मास्टरस्ट्रोक' माना जा रहा है। सिंगूर, जो कभी जमीन विवाद और औद्योगिक संघर्ष का केंद्र रहा था, आज एक बार फिर बंगाल की राजनीति की धुरी बन गया है। प्रधानमंत्री यहां से विकास परियोजनाओं की झड़ी लगाने के साथ-साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा के 'परिवर्तन संकल्प' को धार देंगे। मालदा के सफल दौरे के बाद, सिंगूर की यह यात्रा बंगाल के औद्योगिक और आर्थिक भविष्य के लिए एक नई दिशा तय करने वाली साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी आज सिंगूर की धरती से 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं का मुख्य केंद्र बंगाल के ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना है... प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 'पुश-पुल' तकनीक से लैस ये ट्रेनें आम आदमी के लिए कम किराए में लग्जरी सुविधाओं का अनुभव देंगी।
830 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

विकास का महाकुंभ, 830 करोड़ की परियोजनाओं का आगाज प्रधानमंत्री मोदी आज सिंगूर की धरती से 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं का मुख्य केंद्र बंगाल के ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना है।

पीएम मोदी बालागढ़ में 'एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम' की आधारशिला रखेंगे, जिसमें एक अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT) टर्मिनल और रोड ओवरब्रिज शामिल है। यह परियोजना कोलकाता बंदरगाह की भीड़भाड़ कम करने और लॉजिस्टिक्स को सुगम बनाने में क्रांतिकारी साबित होगी।

3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएं हरी झंडी

रेलवे की बड़ी छलांग, 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस आज का दिन रेल यात्रियों के लिए बेहद खास है क्योंकि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 'पुश-पुल' तकनीक से लैस ये ट्रेनें आम आदमी के लिए कम किराए में लग्जरी सुविधाओं का अनुभव देंगी।